Nojoto: Largest Storytelling Platform

कदम बढ़ते ही रुक गए अजी ये क्या आप झुक गए दो दो कदम

कदम बढ़ते ही रुक गए
अजी ये क्या आप झुक गए
दो दो कदम पर थक जाते हैं
वक्त से पहले ही क्यो टूट गए
ये क्या आप तो
खिलने से पहले ही सूख गए
मिट्टी लीजिये 
गीला कीजिये
एक घरौंदा फिर से बनाइये
थोड़ी उम्मीद थोड़ा विश्वास
थोड़ा उत्साह 
थोड़ा थोड़ा करके हर चीज़ मिलाइए
नई नई ख़्वाहिशो के साथ 
एक नई दुनिया 
आइये बैठिए एक पल मेरे साथ 
मैं यूँ ही नही बक बक किये जाता हूं
मैं तुम्हे यूँ ही नही समझाता 
पूछते हो मैं कौन हूँ ?
मैं तुम हूँ
✍️रिंकी
 #हमारीज़िन्दगी #यकदीदी #यकबाबा #यकडीडी #यकबाबा
कदम बढ़ते ही रुक गए
अजी ये क्या आप झुक गए
दो दो कदम पर थक जाते हैं
वक्त से पहले ही क्यो टूट गए
ये क्या आप तो
खिलने से पहले ही सूख गए
मिट्टी लीजिये 
गीला कीजिये
एक घरौंदा फिर से बनाइये
थोड़ी उम्मीद थोड़ा विश्वास
थोड़ा उत्साह 
थोड़ा थोड़ा करके हर चीज़ मिलाइए
नई नई ख़्वाहिशो के साथ 
एक नई दुनिया 
आइये बैठिए एक पल मेरे साथ 
मैं यूँ ही नही बक बक किये जाता हूं
मैं तुम्हे यूँ ही नही समझाता 
पूछते हो मैं कौन हूँ ?
मैं तुम हूँ
✍️रिंकी
 #हमारीज़िन्दगी #यकदीदी #यकबाबा #यकडीडी #यकबाबा