Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुरो के सरगम सा साथ जो तेरा मिल जाये,झंकार उठे हृद

सुरो के सरगम सा साथ जो तेरा मिल जाये,झंकार उठे हृदय में घुँघरू की तरह,
ओ कान्हा तेरी भक्ति में ऐसे खो जाये, मिलों बस तुम ही मेरी आरजू की तरह,

न ऐश न आराम चाहिये,बस ज़माने के दिये गमो से हमे तो छुटकारा चाहिये,
ले लो शरण मे हमे भी हम इतने भी बुरे नही,हमे तो बस सर पर हाथ तुम्हारा चाहिये,

तेरे नाम से दुनिया का सारा सुख मिल जाता, मात्र एहसास से जीवन रंग घुल जाता हैं
कण कण में तेरा ही वास हैं,खोलूँ जो इन नैनन को ओ साँवरिया तू मिल जाता हैं,

 अन्तरात्मा को बस तेरी ही आस हैं,बुझ जाए जिस से मन की प्यास तुम वो नीर हो,
मन हो जाये कलुषित व विचलित अगन से,शीतल हो जाये हृदय तुम वो समीर हो,

          #yqbaba #yqdidi  #myquote #openforcollab  #collabwithmitali #ghungrookitarah #ghunghroo


📀Time limit till 11:59 pm tommorow...

📀No word limit

📀You have to maintain these hashtags
सुरो के सरगम सा साथ जो तेरा मिल जाये,झंकार उठे हृदय में घुँघरू की तरह,
ओ कान्हा तेरी भक्ति में ऐसे खो जाये, मिलों बस तुम ही मेरी आरजू की तरह,

न ऐश न आराम चाहिये,बस ज़माने के दिये गमो से हमे तो छुटकारा चाहिये,
ले लो शरण मे हमे भी हम इतने भी बुरे नही,हमे तो बस सर पर हाथ तुम्हारा चाहिये,

तेरे नाम से दुनिया का सारा सुख मिल जाता, मात्र एहसास से जीवन रंग घुल जाता हैं
कण कण में तेरा ही वास हैं,खोलूँ जो इन नैनन को ओ साँवरिया तू मिल जाता हैं,

 अन्तरात्मा को बस तेरी ही आस हैं,बुझ जाए जिस से मन की प्यास तुम वो नीर हो,
मन हो जाये कलुषित व विचलित अगन से,शीतल हो जाये हृदय तुम वो समीर हो,

          #yqbaba #yqdidi  #myquote #openforcollab  #collabwithmitali #ghungrookitarah #ghunghroo


📀Time limit till 11:59 pm tommorow...

📀No word limit

📀You have to maintain these hashtags