Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायद तुझे कुछ बताना था? तेरी ख़ामोशी तो एक बहाना था

शायद तुझे कुछ बताना था?
तेरी ख़ामोशी तो एक बहाना था!!

समझने का प्रयास मेरा पूरा था,
जब भी कुछ महसूस कर पाता,
हर वक़्त तेरे पास,
अनकही बाते छिपाने का बहाना था।

ना जाने कौन सा अपना-सा अहसास थे,
तेरे आजाने से मुझको हुआ,
बस तेरे नाम से मेरे होठों को मुस्काना था।

पर ज़िन्दगी बीत रही थी,
ऐसी आनचाही कश्मकश में
की मेरी राहो को तेरी राहो से दूर जाना था।

क्या करता में और तू ही बता,
अनजाने रास्तो पर हमारा कहा ठिकाना था।

सारे हादसों के ठहर जाने के बाद,
ना जाने क्यों है मन मे आज भी,

शायद तुझे कुछ बताना था?
तेरी खामोशी तो एक बहाना था!!

©aadi #शायद_तुझे_कुछ_बताना_था
#नोजोटो #दिल_की_कलम_से 
#अपनीकलमसे 

#alonesoul
शायद तुझे कुछ बताना था?
तेरी ख़ामोशी तो एक बहाना था!!

समझने का प्रयास मेरा पूरा था,
जब भी कुछ महसूस कर पाता,
हर वक़्त तेरे पास,
अनकही बाते छिपाने का बहाना था।

ना जाने कौन सा अपना-सा अहसास थे,
तेरे आजाने से मुझको हुआ,
बस तेरे नाम से मेरे होठों को मुस्काना था।

पर ज़िन्दगी बीत रही थी,
ऐसी आनचाही कश्मकश में
की मेरी राहो को तेरी राहो से दूर जाना था।

क्या करता में और तू ही बता,
अनजाने रास्तो पर हमारा कहा ठिकाना था।

सारे हादसों के ठहर जाने के बाद,
ना जाने क्यों है मन मे आज भी,

शायद तुझे कुछ बताना था?
तेरी खामोशी तो एक बहाना था!!

©aadi #शायद_तुझे_कुछ_बताना_था
#नोजोटो #दिल_की_कलम_से 
#अपनीकलमसे 

#alonesoul
inocentaadi5780

aadi

New Creator