ना जाने पावन सी इस नगरी में रहकर भी क्यों आती है तेरी याद! ना जाने तेरी उस भीड़ में ही क्यों दिल लगता था यार!! वो शोर और आवाज़, वो रोज़ वो याद! वो दोस्त और प्यार, वो दिन वो बात! क्या दिन क्या रात, अब तो बस सामने हैं ये चार दीवार!! चाहे गर्मी हो या प्रदूषण की शाम, चाहे सर्दी हो या गरम सियासत के वार! यहां हर किसी का मन तो लग रहा है बरखुरदर! इसका नाम दिल्ली है मेरे यार!! #yqbaba #yqdidi #hindi #life #coronavirus #lockdown #delhi #missthedays