'इब्तिला' से 'इकबाल', है तू मेरी 'इब्तिदा' से ही 'इक्तिजा', है तू मेरी 'इल्लत' भी 'इश्रत' भी,और क्या कहूं मुर्शीद 'ईश्राक' से सांझ तक की 'इबादत', है तू मेरी ©unknown_minstrel #इब्तिदा (आरंभ) #इक्तिजा (चाह) #इब्तिला ( दुर्भाग्य) #इकबाल (सौभाग्य) #इल्लत (बुरी आदत) #इश्रत (आनंद) #ईश्राक (प्रभात) #इबादत (प्रार्थना) #SongOfLove