मैं जनता हूं रोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी मैं खफ़ा हो जाऊंँ तो मना लेना खोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी गले लगा लेना मुझे मिलते ही दूर होने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी वक्त गुजार लेना साथ बैठकर तन्हाई का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी तुम्हें दिख जाऊँ कहीं तो रोक लेना छोड़ जाने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी जब भी मिलना हंँस के मिलना यारों रोने का का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी #हिंदी #हिंदीशायरियां #हिंदीशायरी #हिंदीqoutes #हिंदी_मेरी_पहचान_है