Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जनता हूं रोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी मैं

मैं जनता हूं 
रोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

मैं खफ़ा हो जाऊंँ तो मना लेना
खोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

गले लगा लेना मुझे मिलते ही
दूर होने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

वक्त गुजार लेना साथ बैठकर
तन्हाई का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

तुम्हें दिख जाऊँ कहीं तो रोक लेना
छोड़ जाने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

जब भी मिलना हंँस के मिलना यारों 
रोने का का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी #हिंदी #हिंदीशायरियां #हिंदीशायरी #हिंदीqoutes #हिंदी_मेरी_पहचान_है
मैं जनता हूं 
रोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

मैं खफ़ा हो जाऊंँ तो मना लेना
खोने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

गले लगा लेना मुझे मिलते ही
दूर होने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

वक्त गुजार लेना साथ बैठकर
तन्हाई का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

तुम्हें दिख जाऊँ कहीं तो रोक लेना
छोड़ जाने का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी

जब भी मिलना हंँस के मिलना यारों 
रोने का का मौक़ा जिंदगी बहुत देंगी #हिंदी #हिंदीशायरियां #हिंदीशायरी #हिंदीqoutes #हिंदी_मेरी_पहचान_है
chandanshroff3295

Nasamajh

New Creator