Nojoto: Largest Storytelling Platform

#5LinePoetry वो लड़ते क्योंकि उनको मजहब का परचम ल

#5LinePoetry 

वो लड़ते क्योंकि उनको
मजहब का परचम लहराना है
हम लड़ते हैं क्योंकि हमको
अपना अस्तित्व बचाना है
हम चारो और से घिरे हुए है
खून सने तलवारों से
मजबूरी हमारी है लड़ना
अत्याधुनिक हथियारों से
तुमने हज़ार रॉकेट दागे
तो हमने कुछ बम की वर्षा की
बाकी जो भी विध्वंश हुआ
वह अपनी-अपनी क्षमता थी

यह कटु सत्य प्रकृति का
कहने में जिव्हा कतराती है
अंतर की ममता बाहर आ
इसको मिथ्या बतलाती है
पर आँख मूंद लेने से कभी
नियति नहीं बदली जाती
जो एक पीढ़ी बोती है
वो दूजी पीढ़ी है पाती
जब स्वार्थ का मंथन होता है
तब युद्ध से विष ये रिसता है
गेहू के साथ में रहने वाला
निर्दोष घुन भी पिसता है
हाँ बच्चों की जान गई
इसका मुझको भी दुख है जी
लेकिन बोलो अब क्या विकल्प
बचा मेरे सम्मुख है जी

जब तक वह दो पथगमी है
अधिकार तभी तक शोभित है
तब तक ही इसमें जल है जी
तब तक ही इसमें शोणित है
क्या मानवाधिकारों के खातिर
हम शस्त्रों का त्याग करें
आतताइयों के ख़ंजर की
नोक पर अपना भाग करें
हिंसा का, राकेट का उत्तर
सद्भाव भला हम कैसे दे ?
मेरी अंत के जो अभिलाषी है
प्रेम प्रस्ताव उन्हें हम कैसे दें ?

©Manaswin Manu #Israeli_Palestinian_conflict
#Voice_of_Israel 
#An_outsiders_perspective
#Manaswin
#5LinePoetry 

वो लड़ते क्योंकि उनको
मजहब का परचम लहराना है
हम लड़ते हैं क्योंकि हमको
अपना अस्तित्व बचाना है
हम चारो और से घिरे हुए है
खून सने तलवारों से
मजबूरी हमारी है लड़ना
अत्याधुनिक हथियारों से
तुमने हज़ार रॉकेट दागे
तो हमने कुछ बम की वर्षा की
बाकी जो भी विध्वंश हुआ
वह अपनी-अपनी क्षमता थी

यह कटु सत्य प्रकृति का
कहने में जिव्हा कतराती है
अंतर की ममता बाहर आ
इसको मिथ्या बतलाती है
पर आँख मूंद लेने से कभी
नियति नहीं बदली जाती
जो एक पीढ़ी बोती है
वो दूजी पीढ़ी है पाती
जब स्वार्थ का मंथन होता है
तब युद्ध से विष ये रिसता है
गेहू के साथ में रहने वाला
निर्दोष घुन भी पिसता है
हाँ बच्चों की जान गई
इसका मुझको भी दुख है जी
लेकिन बोलो अब क्या विकल्प
बचा मेरे सम्मुख है जी

जब तक वह दो पथगमी है
अधिकार तभी तक शोभित है
तब तक ही इसमें जल है जी
तब तक ही इसमें शोणित है
क्या मानवाधिकारों के खातिर
हम शस्त्रों का त्याग करें
आतताइयों के ख़ंजर की
नोक पर अपना भाग करें
हिंसा का, राकेट का उत्तर
सद्भाव भला हम कैसे दे ?
मेरी अंत के जो अभिलाषी है
प्रेम प्रस्ताव उन्हें हम कैसे दें ?

©Manaswin Manu #Israeli_Palestinian_conflict
#Voice_of_Israel 
#An_outsiders_perspective
#Manaswin