मै चाहता तो शिकायत कर सकता था , भगवान के दरबार में तिल तिल कर रोज मर सकता था , गर बना लेता मन तो जीवन में और अंधकार जमा कर सकता था, ......................... भाग्य का अपना ही अलग एक लेखा जोखा है, कुछ प्रकाश कुछ अंधकार सबके जीवन में होता है , ............................ मैं तो बिखेरता रहा रोशनी , कर्म अपना करता रहा ,। फिर क्यूं मेरा एक कोना अंधकार में डूबा रहा , क्यू इस दीप तले अंधेरा रहा, करता तो मै भी कर सकता शिक़ायत ............................. जीवन को सार्थकता देने , मै खूबियां पर प्रकाश डालता रहा , हसता रहा जगमगाता रहा। ......................... मै ख़ुद भी हुआ रोशन दूसरो को भी रोशनी दिखाता रहा। वो है मेरे पास , मै हूं उसके पास , ......................... वो पूजा जा रहा , सम्मान मुझे भी मिल रहा, मै ख़ुद को खुशकिस्मत समझ , खुदा को आभार लिखता रहा। 🕯️🕯️🕯️💡🕯️🕯️ ©nensi gangele #दीपक का धेर्य #nojotowriter #मोटीवेशन #motivation_for_life #Nensi # #Nofear Sahib khan صاحب خان 😊