#इंतजार_करते_करते इंतजार करते-करते, ये आंखें जम सी गई है। इन सांसों का हाल देखो, ये सांसे थम सी गई है। लब सूखते जा रहे हैं, दम घुटता जा रहा है। मेरे अंदर जैसे कुछ, सूखता जा रहा है। बिना शब्दों के ये सवाल, मुझे रह रह कर सताते है। क्या हुआ होगा ऐसा की, वो लौटकर नहीं आते है। #इंतज़ार इंतजार करते-करते, ये आंखें जम सी गई है। इन सांसों का हाल देखो, ये सांसे थम सी गई है। लब सूखते जा रहे हैं, दम घुटता जा रहा है।