Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry मैं सोता हूँ घर में शांति छा जाती है,

#OpenPoetry मैं सोता हूँ घर में शांति छा जाती है,
वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है।

मैं घर लौटता हूँ, घर में खुशी हो जाती है,
वो घर लौटती है, घर में रौनक आ जाती है।

मैं सो कर उठता हूँ, घर में फरमाइशें गूंजती हैं,
वो सो कर उठती है, तो पूजा की घंटियां गूंजती हैं।

मेरा घर लौटना उसका आत्मविश्वास बढ़ाता है,
वो घर लौटती है तो लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का वास होता है। #wife #nicelines
#OpenPoetry मैं सोता हूँ घर में शांति छा जाती है,
वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है।

मैं घर लौटता हूँ, घर में खुशी हो जाती है,
वो घर लौटती है, घर में रौनक आ जाती है।

मैं सो कर उठता हूँ, घर में फरमाइशें गूंजती हैं,
वो सो कर उठती है, तो पूजा की घंटियां गूंजती हैं।

मेरा घर लौटना उसका आत्मविश्वास बढ़ाता है,
वो घर लौटती है तो लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का वास होता है। #wife #nicelines
abhay3461144956317

✍️Abhay

New Creator