महोबत में हम, आशियां सजाए हुए हैं, दिन-रात आंखों में बसाए हुए हैं, ऐ हम-नशी, हमने ओढ़नी ओढ़ी तेरे नाम की, अब, आकर हमारे खवाब मुकमल कर दो 🌝प्रतियोगिता- 05 🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"ओढनी तेरे नाम की" 🌷 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें। 🌟 इस रचना में आपको सिर्फ़ 4 पंक्तियाँ लिखनी हैं, 4 पंक्तियों से कम या ज़्यादा में लिखी हुई रचना प्रतियोगिता में मान्य नहीं होगी।