Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बिलबिलाती नदी जो समुद्र से मिलने की चाह में चली

एक बिलबिलाती नदी
जो समुद्र से मिलने की चाह में
चली थी सुदूर कहीं दक्षिण से
जो जीती रही इस भ्रम में कि 
मटमैला जल मीठा है उसका
मिटा ना सकी जो कभी तृष्णा किसी की
ना पा ही सकी जलधि को
पथ में ही सूख गयी
हार गई लड़ाई स्वयं अपने अस्तित्व की..
और अहं में कहती रही जाते-मिटते
मिलने से अच्छा है खारे सागर में
लुप्त हो जाना ऐसे ही..!
वो कूलंकषा अनभिज्ञ थी शायद 
पारावार निगलता है कुंठाएं सभी
शहरों से आयी दूषित नदियों की 
हांलाकि वो अपेय है
लवणता यथेष्ट है उसमें 
पर पालता है फिर भी
असंख्य पादप मछलियां सीपियाँ 
अपने असीम गर्भ में
ये गर्भधारण भला वो सूखी नदी क्या जाने!
खारापन ही गुण है उसका
इस गुण के कारण ही जीवित है अब तक
वरना संसार निगल जाता उसे!!
©KaushalAlmora




 #खारा 
#समुद्र 
#समंदर 
#yqdidi 
#नदी 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#खारापन 
#365days365quotes
एक बिलबिलाती नदी
जो समुद्र से मिलने की चाह में
चली थी सुदूर कहीं दक्षिण से
जो जीती रही इस भ्रम में कि 
मटमैला जल मीठा है उसका
मिटा ना सकी जो कभी तृष्णा किसी की
ना पा ही सकी जलधि को
पथ में ही सूख गयी
हार गई लड़ाई स्वयं अपने अस्तित्व की..
और अहं में कहती रही जाते-मिटते
मिलने से अच्छा है खारे सागर में
लुप्त हो जाना ऐसे ही..!
वो कूलंकषा अनभिज्ञ थी शायद 
पारावार निगलता है कुंठाएं सभी
शहरों से आयी दूषित नदियों की 
हांलाकि वो अपेय है
लवणता यथेष्ट है उसमें 
पर पालता है फिर भी
असंख्य पादप मछलियां सीपियाँ 
अपने असीम गर्भ में
ये गर्भधारण भला वो सूखी नदी क्या जाने!
खारापन ही गुण है उसका
इस गुण के कारण ही जीवित है अब तक
वरना संसार निगल जाता उसे!!
©KaushalAlmora




 #खारा 
#समुद्र 
#समंदर 
#yqdidi 
#नदी 
#रोजकाडोजwithkaushalalmora 
#खारापन 
#365days365quotes
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator