बस चंद लम्हो की दास्तान लिख रहा हु में, ज़िन्दगी ये कविता तेरे नाम लिख रहा हु में। (पूरी कविता caption में पढ़े) एक कविता लिख रहा हु में, ज़िन्दगी तेरे नाम लिख रहा हु में। के कभी तू खूबसूरत दिखती है, तो कभी बदसूरत लगती है, कभी तो चंचल सी कोमलता का स्वरूप दिखती है, कभी तो आग में शोला का रूप लगती है।