Nojoto: Largest Storytelling Platform

#नजर_की_वासना वासना है तुम्हारी नजर ही में तो मैं

#नजर_की_वासना

वासना है तुम्हारी नजर ही में तो मैं क्या क्या ढकूं,
तू ही बता क्या करूं के चैन की जिंदगी जी सकूं।।

साडी पहनती हूं तो तुझे मेरी कमर दिखती है
चलती हूं तो मेरी लचक पर अंगुली उठती है।।

दुप्पटे को क्या शरीर पर नाप के लगाउ मै।
कैसे अपने शरीर की संरचना को तुमसे छुपाउ मैं ।।

पीठ दिख जाए तो वो भी काम निशानी है।
क्या क्या छुपाउ तुमसे 
तुम्हारी तो मेरे हर अंग को देख के बहकती जवानी है।।

घाघरा चोली पहनू तो  स्तनो पर तुम्हारी नजर टिकती है,
पीछे से मेरे नितंम्बो पर तेरी आंखे सटती है ।।

केश खोल के रखू तो वो भी बेहयाई है।
क्या करे तू भी तेरी निगाहों  मे समायी काम परछाई है।।

हाथो को कगंन से ढक लूं चेहरे पर घुंघट का परदा रखलूं
किसी की जागिर हूं दिखाने के लिए अपनी मांग भरलूं।।

पर तुम्हे क्या परवाह मैं 
किसकी  बेटी किसकी पत्नी किसकी बहन हूं।
तुम्हारे लिए तो बस 
तुम्हारी वासना को मिलने वाला चयन हूं।।

सिर से पांव के नख तक को छुपालूंगी 
तो भी कुछ नहीं बदलेगा,
तेरी वासना का भूजंग तो नया बहाना 
बनकर के हमें डस लेगा।।
    सोच बदलो समाज बदलेगा।

©#मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) #वासना #नारी #Nojoto 

 Ankita Tantuway Bh@Wn@ Sh@Rm@  Riya Soni Dayal "दीप, Goswami.. priya S  Dishant self
#नजर_की_वासना

वासना है तुम्हारी नजर ही में तो मैं क्या क्या ढकूं,
तू ही बता क्या करूं के चैन की जिंदगी जी सकूं।।

साडी पहनती हूं तो तुझे मेरी कमर दिखती है
चलती हूं तो मेरी लचक पर अंगुली उठती है।।

दुप्पटे को क्या शरीर पर नाप के लगाउ मै।
कैसे अपने शरीर की संरचना को तुमसे छुपाउ मैं ।।

पीठ दिख जाए तो वो भी काम निशानी है।
क्या क्या छुपाउ तुमसे 
तुम्हारी तो मेरे हर अंग को देख के बहकती जवानी है।।

घाघरा चोली पहनू तो  स्तनो पर तुम्हारी नजर टिकती है,
पीछे से मेरे नितंम्बो पर तेरी आंखे सटती है ।।

केश खोल के रखू तो वो भी बेहयाई है।
क्या करे तू भी तेरी निगाहों  मे समायी काम परछाई है।।

हाथो को कगंन से ढक लूं चेहरे पर घुंघट का परदा रखलूं
किसी की जागिर हूं दिखाने के लिए अपनी मांग भरलूं।।

पर तुम्हे क्या परवाह मैं 
किसकी  बेटी किसकी पत्नी किसकी बहन हूं।
तुम्हारे लिए तो बस 
तुम्हारी वासना को मिलने वाला चयन हूं।।

सिर से पांव के नख तक को छुपालूंगी 
तो भी कुछ नहीं बदलेगा,
तेरी वासना का भूजंग तो नया बहाना 
बनकर के हमें डस लेगा।।
    सोच बदलो समाज बदलेगा।

©#मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner) #वासना #नारी #Nojoto 

 Ankita Tantuway Bh@Wn@ Sh@Rm@  Riya Soni Dayal "दीप, Goswami.. priya S  Dishant self