Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ पुछू एक सवाल मोहब्बत में क्यों होता है दिल का य

आओ पुछू एक सवाल
मोहब्बत में क्यों होता है
दिल का ये हाल?
जुदाई में तकते चांद सितारे?
कभी बिताते रात गिनकर तारे?
बतलाओ या कह दो की तुम हारे?
क्यों बीते तेरी यादों में दिन रात?
ये दिल क्यों ना माने अपनी बात?
क्यों जुदा होकर तुमसे हमसे रहा ना जाए?
क्यों मिलने को ये दिल तड़पता जाए?
इश्क में सुकून क्यों मिलता जब तुम रहो संग?
तुम साथ रहो तो आते कहा से जिंदगी में इतने रंग?
क्यों अधूरी लगे बिन तेरे जिंदगानी?
क्यों तेरे लिए मै हुई जग से बनी बेगानी?
कैसा ये है इश्क का कमाल?

दिलबर ना करो ऐसे सवाल!
इश्क का हम नूर है छाया
दिल की ये बाते कोई ना समझ पाया?

©kavya soni
  #Sawal #haal #muhhabat