मां आज लिख रहा हूं एक परी के बारे में जिसने सुख सारे दुःख ले लिए एक बार में ना कोई जादू और ना कोई जादू की छड़ी उनके पास है बस प्यार भरा आंचल और दुआ भरे हाथ शुक्रिया ना हमने किया कभी उन को ना जाने कितनी बार दुःख पहुंचाया उनको सब सहा उन्होंने निकले ना लफ्ज़ एक भी बद्दुआ के ये परी है मां जिसे इश्क के चक्कर में बैठे है सब भुला के -दीपक पटेल ©Deepak pyari MAA #loveumaa #momisangle #respect#Poetry # #Angel