मै..बस काम निपटाकर घर लौट ही रहा था कि रास्ते मे बारिश शुरू हो गयी..मै कार से निकल कर बारिश मे भीगने लगा क्युकि बारिश मे भींगना उसे बेहद पंसद था ..बारिश के बंद होते ही मै उसकी यादलिए घर को निकल पडा....मै घर के पास वाली पार्क पहुँचा ही था कि मेरी नजर पार्क मे जलती हुई स्ट्रीट लैंप के नीचे बैठी उस चेहरे पर पडी जो वहा बैठकर शायद पढ रही थी कुछ..हा वही जानी पहचानी लडकी जिसे किताबो के अलावा बारिश मे भीगना पसंद था..हा वो भी किसी की पसंद को महसूस कर रही थी शायद....और लोग कहते है हमे अलग हुए दो साल तीन महीने हो गये... #२साल३महीने #theSammohangirl@ #Nojotothnx..#keeplovingmypost.