Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे जननी ! तेरे करुण चरण कल्याणी । मैंने आज प्रभा

हे जननी  !
तेरे करुण चरण कल्याणी  ।
मैंने आज प्रभात किरण में, सुनी,
जननी तेरी मंजुल हृदयहर वाणी,
भर गया गुपचुप मौन सम्पूर्ण गगन में  ।
सम्पूर्ण विश्व में तुझे शीश झुकाऊं 
सब जीवन कर्मो में तुझे प्रणाम करूं ।
आज तन-मन-धन सब न्यौछावर कर दूं ।
तेरे भक्ति पूर्ण पावन पूजन-अर्चन में ।
हे जननी !
तेरे करुण चरण कल्याणी ।
               🙏🙏🙏🙏🙏

( रविन्द्रनाथ टैगोर, गीतांजली से ) #गीतांजली #रविन्द्रनाथ_टैगोर #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews #poetry
हे जननी  !
तेरे करुण चरण कल्याणी  ।
मैंने आज प्रभात किरण में, सुनी,
जननी तेरी मंजुल हृदयहर वाणी,
भर गया गुपचुप मौन सम्पूर्ण गगन में  ।
सम्पूर्ण विश्व में तुझे शीश झुकाऊं 
सब जीवन कर्मो में तुझे प्रणाम करूं ।
आज तन-मन-धन सब न्यौछावर कर दूं ।
तेरे भक्ति पूर्ण पावन पूजन-अर्चन में ।
हे जननी !
तेरे करुण चरण कल्याणी ।
               🙏🙏🙏🙏🙏

( रविन्द्रनाथ टैगोर, गीतांजली से ) #गीतांजली #रविन्द्रनाथ_टैगोर #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews #poetry