नासूर बने जो दिल के, उनको ही सहारा समझा l जितने भी दर्द मिले थे, हर दर्द गवारा समझा l कोई ऐब रहे न बाकी, पूरी कोशिश की मैने, दुनिया ने जाने फिर क्यों, आशिक आवारा समझा ll हमराह समझ कर उसको, अपनी कश्ती सौंपी थी, लहरों का साथी निकला, ज़िसे मैने किनारा समझा ll वाकिफ था जख्म से मेरे, फिर भी वो बाज न आया l बन बैठा जान का बैरी, ज़िसे दिल का गुज़ारा समझा ll नासूर बने जो दिल के, उनको ही सहारा समझा l जितने भी दर्द मिले थे, हर दर्द गवारा समझा l #Anil_kr...✍️@Selfwritten नासूर बने जो दिल के, उनको ही सहारा समझा l जितने भी दर्द मिले थे, हर दर्द गवारा समझा l कोई ऐब रहे न बाकी, पूरी कोशिश की मैने, दुनिया ने जाने फिर क्यों, आशिक आवारा समझा ll हमराह समझ कर उसको, अपनी कश्ती सौंपी थी, लहरों का साथी निकला, ज़िसे मैने किनारा समझा ll