Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने*सुर्ख लबों में दबा रखी है,उंगली उसने, जाने कि

अपने*सुर्ख लबों में दबा रखी है,उंगली उसने,
जाने किस सोच में दबा रखी है,उंगली उसने/

नमकीन पे मीठी को मिली है*बरतरी अक्सर
जाने किस बात पे दबा रखी है,उंगली उसने/
                                                                      
 वो हैं हसीन* गजाला*मदमाती*चश्म वाली
फिर किस बात पे दबा रखी है,उंगली उसने/

बिन*मरासिम कोई बात तो रही होगी,सिवाय
मेरे सब पर उठा रखी है उंगली उसने/

"शमा"इतनी*सदाकत से न रहा करो,के
    दबानी पड़े सुर्ख लबों से उंगली अपने/
ShamawritesBebaak
    २/१/२३

©shamawritesBebaak #Newyear अपने*सुर्ख लबों में दबा रखी है,उंगली उसने,न जाने किस सोच में चबा रखी है, उंगली उसने//१*लाल होंठ

नमकीन पे मीठी को मिली है*बरतरी अक्सर,न जाने किस बात पे दबा रखी है,उंगली उसने//२
*बड़ाई, प्रशंसा

वो है,हसीन*मदमाती*गजाला*चश्म वाली,किस बात पे दबा रखी है,उंगली उसने/३
*मोहक,* हिरणी*आंखे

#newyear अपने*सुर्ख लबों में दबा रखी है,उंगली उसने,न जाने किस सोच में चबा रखी है, उंगली उसने//१*लाल होंठ नमकीन पे मीठी को मिली है*बरतरी अक्सर,न जाने किस बात पे दबा रखी है,उंगली उसने//२ *बड़ाई, प्रशंसा वो है,हसीन*मदमाती*गजाला*चश्म वाली,किस बात पे दबा रखी है,उंगली उसने/३ *मोहक,* हिरणी*आंखे #Trending #Talent #Winter #nojotohindi #NojotoFilm #poetryunplugged #shayariunplugged

9.13 Lac Views