नटखट नटखट प्यारा प्यारा , मेरे कान्हा का जन्मदिन सबसे निराला, प्रेम का पाठ पढ़ाता है , सबको रिश्ते निभाना सिखाता है, भाई ,बेटा,पिता, दोस्ती सभी रिश्ते में बंध जाता है सभी रिश्तो को प्रेम से निभाता है , बस आपके मन में भी प्रेम भाव चाहता है, और आपकी तरफ दौड़ा खिंचा चला आता है , जन्मदिन है मेरे बेटे का ,मैं आज मचाऊंगी खूब धूम| जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं सारिका @shayari_ek_deewangi #happyjanmashtami #kanha #kanhabirthday💕 #Krishna #krishnabhakt