राधे राधे परिंदे सारे उड़ गये लगता है कृष्ण ने गोकूल की गलियों में आना छोड़ दिया, परिंदे सारे उड़ गये लगता है कृष्ण ने गोकूल की गलियों में आना छोड़ दिया। और तुम्हें क्या पता उन गोपीयों वे क्या बीती होगी, तुमने तो बस राधा को सामने देखा और बाँसुरी बजाना छोड़ दिया।। @rishisinha12 #Krishna #sinhasir #rishisinha #poetry #poetrycommunity #poetryisnotdead #instapoetry #poetryofinstagram #poetryhub #urdupoetry