जुंबा पर आते आते कुछ लफ़्ज़ ठहर से गए वो डर ही था मेरा कुछ बोलता, तो इश्क का इज़हार हो जाता उसकी गली में चलते चलते कदम जरा ठहर से गए वो डर ही था मेरा आगे चलता, तो इश्क ज़ार ज़ार हो जाता अमित विक्रम त्रिपाठी & महक गुप्ता #yopowromo #YQbaba #YQdidi