आओ जिंदगी में मेरे कुछ ऐसे..कि मेरी उम्र बन जाओ तुम्हारे गेसूओं में हूॅं उलझा..मेरी सांसें-धड़क बन जाओ करीब आ ख़्वाबों को हकीकत, हर लम्हा हंसी बनाओ! कभी काजल सा लगा..पलकों के नीचे छुपा लो मुझे मेरी हसरतों के रंग कभी..लबों पे सजा कर तो दिखाओ तुम सालों की दुआओं का असर बन.. मेरी हो जाओ चलो मैं इत्र बन जाता हूॅं, तुम मेरी महक बन जाओ!! Shree #a_journey_of_thoughts Unboundeddesires Hunnarr So5.... #kaalaacaar #nucm #collab #hunnarcollab52