Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों के लालटेन से रोशन एक जहां है, यादों के बसर क

यादों के लालटेन से रोशन एक जहां है,
यादों के बसर का दूसरा आसरा कहाँ है? 

मैं ढूँढती जो सहारा यहाँ-वहाँ,
उस सहारे का ख्वाबगाह वो कहाँ हैं?

वो वादों का असीम समन्दर,कश्ती का  गुज़ारा,
उस दरिया का पहला किनारा कहाँ हैं?

नज़रों का पहला इशारा,मैं पूछती हूँ,
कि उन नज़रों  का वो क़ातिल इशारा कहाँ है?

अंधेरी रातों का तमस हर लिया जिसने,
वो चमकता सितारों सा वो जुगनू कहाँ है?  #love
#yqdidi
#yqhindi
#भाग्य_की_कलम_से #B_SHREE_B 
#nightthoughts
यादों के लालटेन से रोशन एक जहां है,
यादों के बसर का दूसरा आसरा कहाँ है? 

मैं ढूँढती जो सहारा यहाँ-वहाँ,
उस सहारे का ख्वाबगाह वो कहाँ हैं?

वो वादों का असीम समन्दर,कश्ती का  गुज़ारा,
उस दरिया का पहला किनारा कहाँ हैं?

नज़रों का पहला इशारा,मैं पूछती हूँ,
कि उन नज़रों  का वो क़ातिल इशारा कहाँ है?

अंधेरी रातों का तमस हर लिया जिसने,
वो चमकता सितारों सा वो जुगनू कहाँ है?  #love
#yqdidi
#yqhindi
#भाग्य_की_कलम_से #B_SHREE_B 
#nightthoughts