Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक उम्र बीतने पर आज कहते हो : तेरे मिलने का खुदा स

एक उम्र बीतने पर
आज कहते हो :
तेरे मिलने का खुदा से
फरियाद किया था बहुत, 
दूर जाने पर तुम्हें
याद किया था बहुत, 
तुमसे प्यार किया था बहुत, 
दिल ने आँखों को
और आँखों ने दिल को
तड़पाया है बहुत, 
याद में खुद को
सताया है बहुत,
वक़्त ने भी
तरसाया  है बहुत, 
अब तो अश्कों की 
आँखों से हो गई
पक्की वाली यारी है, 
हर कुछ बाद में
अब भी पहले
तेरी याद की बारी है, 
हमारे झगड़े के बाद
इंतज़ार किया था बहुत
      और
इंतज़ार अब भी जारी है.... 

ये सब
"तुम्हें पहले बताना था"

©S s kushwaha #heartlines  #heartpoetry #hurtlines #hurtpoetry #lovelines #lovepoetry #missingsomeone #missingthoughts

#MereKhayaal
एक उम्र बीतने पर
आज कहते हो :
तेरे मिलने का खुदा से
फरियाद किया था बहुत, 
दूर जाने पर तुम्हें
याद किया था बहुत, 
तुमसे प्यार किया था बहुत, 
दिल ने आँखों को
और आँखों ने दिल को
तड़पाया है बहुत, 
याद में खुद को
सताया है बहुत,
वक़्त ने भी
तरसाया  है बहुत, 
अब तो अश्कों की 
आँखों से हो गई
पक्की वाली यारी है, 
हर कुछ बाद में
अब भी पहले
तेरी याद की बारी है, 
हमारे झगड़े के बाद
इंतज़ार किया था बहुत
      और
इंतज़ार अब भी जारी है.... 

ये सब
"तुम्हें पहले बताना था"

©S s kushwaha #heartlines  #heartpoetry #hurtlines #hurtpoetry #lovelines #lovepoetry #missingsomeone #missingthoughts

#MereKhayaal
leemol8726830054708

S s kushwaha

New Creator