सपनों की बारात हो, मेरे हाथ में उनका हाथ हो हर मुश्किल को सह लेंगें, जब तक उनका साथ हो। उनकी गोदी में सर हो मेरा और पूनम की रात हो सोचता हूं ऐसा यदि हो, तो कितने हसीं हालात हों। हम रूठा भी करें तो मान जायेंगे उनके मनाने पर कभी वो आकर गले से लगा लें,ऐसी मुलाक़ात हो। #Love #poonamyadav #leftalone