यहां "कोरोना "तो यूं ही बदनाम है दूर तो लोग वैसे भी रहना ही चाहते है झूठे वादे और दिलासा तो आम हो गई है थोड़ा सा मन बहला लिए लोग और चलते बने कोई इंसान जो भावुक होता है उसे सच्चाई पता नहीं होता और ठगा जाता है फिर उसे पूरी दुनिया बहुत बुरी लगती है वो किसी अच्छे पर भी भरोसा नहीं करता और इस तरह लोग "बीमारी" का हवाला देकर अपना काम निकाल लेते और इस तरह दुनिया धोखे का महल बन जाता है और वो इंसान धोखा खाया हुआ। (सलोनी)✍️ #ट्रुथ