Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीले शिकवे हजार रहेंगे लब पे क्रोध अपार होंगे नै

गीले शिकवे हजार रहेंगे 
लब पे क्रोध अपार होंगे 
नैन में प्रेम मगर नजर में तकरार भी होंगे 
निकाल जज्बात मुझपे
 हाँ दो चार थप्पड़ भी मार देना मुझे 
ना मिटे क्रोध तो भूखे रख
 सारी रात बाहर ठहरा देना मुझे 
मगर कभी अलविदा ना कहना 
झुक जाऊंगा पांव में तुम्हारे 
रह जाऊंगा कई रात बिना सोए 
भूल से जो गलती हुई होगी मुझसे 
उसके लिए हर सजा भी स्वीकार लूंगा मैं 
मगर कभी अलविदा ना कहना 
 ♥️ Challenge-565 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
गीले शिकवे हजार रहेंगे 
लब पे क्रोध अपार होंगे 
नैन में प्रेम मगर नजर में तकरार भी होंगे 
निकाल जज्बात मुझपे
 हाँ दो चार थप्पड़ भी मार देना मुझे 
ना मिटे क्रोध तो भूखे रख
 सारी रात बाहर ठहरा देना मुझे 
मगर कभी अलविदा ना कहना 
झुक जाऊंगा पांव में तुम्हारे 
रह जाऊंगा कई रात बिना सोए 
भूल से जो गलती हुई होगी मुझसे 
उसके लिए हर सजा भी स्वीकार लूंगा मैं 
मगर कभी अलविदा ना कहना 
 ♥️ Challenge-565 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator