धोका बिकता बाज़ार में,सारे धोकेबाज़ घड़ी घड़ी रंग ये सब बदले,झूठा मेल मिलाप.... जितना अपना बनाए लो,जग सारा संसार इक दिन धोका देंगे सब,ये ही सबका सार.... निभाओ कितना किसी के संग, देंगे धोखा भाए तुझको न पहचानेंगे वो,जितना ले ज़ोर लगाए.... अभी समझ जा 'नितिन' तू,ना लोगो के पीछे भाग दिल पर वार करेंगे तेरे,लेंगे पल्ला झाड़.... #नितिन दीवान धोखा