Nojoto: Largest Storytelling Platform

उन काली रातों के सपने में एक चाँद सा चेहरा रहता है

उन काली रातों के सपने में एक चाँद सा चेहरा रहता है,
हर वक्त उसी के बारे में सोचूँ,
हर क्षण ख्याल उसी का रहता है,
न जाने मुझ बिन वो अकेले कैसे रहती होगी,
बस ये सोच कर ही दिल घबराता रहता है ,
वो कौन सा ऐसा दिन होगा,
जब वो मुझसे मिलने आएगी,
वो कौन सा ऐसा पल होगा,
जब वो हमेशा के लिए मेरी हो जाएगी,
जिस दिन से उसको देखा है,
इस दिल को इन्तजार उसी का रहता है,
उन काली रातों के सपनों में एक चाँद सा चेहरा रहता है....

मेरे इस जीवन के खालीपन में कभी तो वो आएगी,
बस यही सोचकर अब हर घड़ी इन्तजार उसी का रहता है,
कहीं वो मुझसे दूर न हो जाए,
ये डर हमेशा मुझको घेरे रहता है,
उनके मन भीतर क्या है ये वो ही जाने,
पर इस दिल में तो प्यार उसी का रहता है,
उन काली रातों के सपनों में एक चाँद सा चेहरा रहता है....!!!
 #yqdidi #yqbaba #yqtales #forallwriters #मेरी_खामोश_मोहब्बत
उन काली रातों के सपने में एक चाँद सा चेहरा रहता है,
हर वक्त उसी के बारे में सोचूँ,
हर क्षण ख्याल उसी का रहता है,
न जाने मुझ बिन वो अकेले कैसे रहती होगी,
बस ये सोच कर ही दिल घबराता रहता है ,
वो कौन सा ऐसा दिन होगा,
जब वो मुझसे मिलने आएगी,
वो कौन सा ऐसा पल होगा,
जब वो हमेशा के लिए मेरी हो जाएगी,
जिस दिन से उसको देखा है,
इस दिल को इन्तजार उसी का रहता है,
उन काली रातों के सपनों में एक चाँद सा चेहरा रहता है....

मेरे इस जीवन के खालीपन में कभी तो वो आएगी,
बस यही सोचकर अब हर घड़ी इन्तजार उसी का रहता है,
कहीं वो मुझसे दूर न हो जाए,
ये डर हमेशा मुझको घेरे रहता है,
उनके मन भीतर क्या है ये वो ही जाने,
पर इस दिल में तो प्यार उसी का रहता है,
उन काली रातों के सपनों में एक चाँद सा चेहरा रहता है....!!!
 #yqdidi #yqbaba #yqtales #forallwriters #मेरी_खामोश_मोहब्बत