Nojoto: Largest Storytelling Platform

Valentine तो कभी कभार आता है साल में हमने तो बिना

Valentine तो कभी कभार आता है साल में
हमने तो बिना सोचे समझे ही तुमसे प्यार किया
हर वक्त तेरा इंतज़ार किया औरो को छोड़कर
जितनी सांसें ली मैंने उतना ही तुम्हें याद किया
मै घर तू मेरी रौनक हमेशा अधूरा हुं तेरे बिना
अगर मैं बाग हुं तो तू खुश्बू तुमसे दूर नहीं रहना
मैं तुझमें ही ढूंढता हूं हमेशा मेले मेरी ज़िंदगी के 
तू मेरे जीवन का शोर है हमें तन्हा नहीं रहना
तेरी पायल तेरे कंगन से गूंजता है घर आंगन 
तू मेरा पसंदीदा संगीत हमेशा मुझमें ही रहना
तू नीव मेरे प्यार की मै छत तेरे अरमानो की
मेरे प्यार की दीवारों को कमजोर मत करना
हाथ मत छोड़ना कभी चाहे क़यामत आ जाए
हमें किसी शक की बदौलत नाता नहीं तोड़ना

©Vickram
  #loversday happy valentine's day,,,,
#love #conection #loyalty 
#soul_mate #eachother 
#hum_tum #Reunion #faith
#Life_experience