प्रेम तुम्हारा चन्द्रज्योति है, ये दिल चकोर है मानो तुम! कभी अर्ध्दकला से सिंचित करना ,कभी पूरनमासी कर देना तुम!! नया रिश्ता सम्बन्ध पुराना, फिर मेल अभी तो शुरु हुआ है! रात अमावस बीत चुकी अब, कुछ और चाँदनी बिखराओ तुम!! ©बृजेन्द्र 'बावरा, #NojotoQuote प्रेम-रस #प्रेम#चंद्रज्योति#चकोर#अर्धकला#पूर्णमासी#चांदनी#अमावस्या#NojotoHindi #NojotoLove #Nojotoemotion #bawraspoetry