Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोर की आंखों में कभी झांका है ! जो प्रश्न तुम्हार

मोर की आंखों में कभी झांका है  !
जो प्रश्न तुम्हारे मन में उभर रहा है,
उत्तर उसका उन आंखों में छिपा है,
कृष्ण के प्रतिक्षा–वलय।
मोर अपने पंख की याचना से परे है...
प्रतिक्षा में आत्मा तक समर्पित है
पता है न तुम्हे, उसके भाग्य में क्या है!
कृष्ण को समर्पण
उस एक पंख का जो मोर के प्रेम में है।
 #yqbaba #yqdidi #कृष्ण #प्रतिक्षा #समर्पण #प्रेम #yqsahitya
मोर की आंखों में कभी झांका है  !
जो प्रश्न तुम्हारे मन में उभर रहा है,
उत्तर उसका उन आंखों में छिपा है,
कृष्ण के प्रतिक्षा–वलय।
मोर अपने पंख की याचना से परे है...
प्रतिक्षा में आत्मा तक समर्पित है
पता है न तुम्हे, उसके भाग्य में क्या है!
कृष्ण को समर्पण
उस एक पंख का जो मोर के प्रेम में है।
 #yqbaba #yqdidi #कृष्ण #प्रतिक्षा #समर्पण #प्रेम #yqsahitya
darshnaraval4179

Darsh

New Creator