Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम किसी मां के लाल हो, तुम किसी के जवानी का गुरूर

तुम किसी मां के लाल हो,
तुम किसी के जवानी का गुरूर
और बुढ़ापे का आश हो।
तुम आज सबकुछ रखो अपने वश में
तब देखना तुम चमक जाओगे भविष्य में,
तुम्हारे ऊपर कितनो का विस्वास है
तुम्हारे ऊपर तुम्हारे बाबूजी का हाथ है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
👉और तुम पड़े हो बाबू और सोना में👈
सुनो भाई समय अगर गुजरा तो
कुछ नहीं बच पाएगा तुम्हारे हाथों में,

तुम्हारी मां की हाथ के कंगन उनका सोभा बढ़ाएगी
जब तुम अपने जेब से खर्च करके लाओगे,
तुम्हारी मां की साड़ी की कीमत उस दिन
 हर कोई जानना चाहेगा...
जिस दिन तुम खुद खरीद कर उनके लिए लाओगे 
🤍🤍🤍🤍
तुम्हारे बाबूजी मोहल्ले भर में ढोल बजवाएंगे,
जिस दिन तुम उनको अपनी सफलता का खबर सुनाओगे
ऐसे तो तुम्हारे बाबूजी सिंपल रहना पसंद करते है,
पर जिस दिन तुम्हारा जॉब लेटर आयेगा 
पुरे गलियों में ठाठ से घूमेंगे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🖤🖤तो सुनो ना दोस्त🖤🖤
अपना कीमती समय उस लड़की को मत दो
जो तुम्हारे मा बाप की इतनी सारी 
खुशियों  पर पानी फेरने वाली है,
एक बार तु कुछ बन तो सही
फिर तेरे लिए देख लडकियों की लाइनें लगी है।

फिर लाना अपनी पसंद की वो लड़की
जिसके घर वाले खुद तुम्हें अपना दामाद बनाएंगे
और तुम्हे अपना दामाद बनाकर
 अपनी पसंद पर इतराएंगे।

तो बस अपने मा_पापा की इतनी सी इच्छा पूरी कर दो,
उनके लिए ना सोचकर तो ना सही पर खुद के बारे में
ही सोचकर चलो अपना भविष्य तुम आज खुद ही लिख दो
😌😌😌😌

©Thodi kdwi per sachi bat तुम भविष्य के कलेक्टर ना तो ना सही
तुम भविष्य के वो सब हो जो तुम्हें होना चाहिए।
#dontwastetime #dont_hurt_your_parents #recognize_yourself #thodikdwiparsachibat 
#sachibat #kdwibat

#steps
तुम किसी मां के लाल हो,
तुम किसी के जवानी का गुरूर
और बुढ़ापे का आश हो।
तुम आज सबकुछ रखो अपने वश में
तब देखना तुम चमक जाओगे भविष्य में,
तुम्हारे ऊपर कितनो का विस्वास है
तुम्हारे ऊपर तुम्हारे बाबूजी का हाथ है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
👉और तुम पड़े हो बाबू और सोना में👈
सुनो भाई समय अगर गुजरा तो
कुछ नहीं बच पाएगा तुम्हारे हाथों में,

तुम्हारी मां की हाथ के कंगन उनका सोभा बढ़ाएगी
जब तुम अपने जेब से खर्च करके लाओगे,
तुम्हारी मां की साड़ी की कीमत उस दिन
 हर कोई जानना चाहेगा...
जिस दिन तुम खुद खरीद कर उनके लिए लाओगे 
🤍🤍🤍🤍
तुम्हारे बाबूजी मोहल्ले भर में ढोल बजवाएंगे,
जिस दिन तुम उनको अपनी सफलता का खबर सुनाओगे
ऐसे तो तुम्हारे बाबूजी सिंपल रहना पसंद करते है,
पर जिस दिन तुम्हारा जॉब लेटर आयेगा 
पुरे गलियों में ठाठ से घूमेंगे।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🖤🖤तो सुनो ना दोस्त🖤🖤
अपना कीमती समय उस लड़की को मत दो
जो तुम्हारे मा बाप की इतनी सारी 
खुशियों  पर पानी फेरने वाली है,
एक बार तु कुछ बन तो सही
फिर तेरे लिए देख लडकियों की लाइनें लगी है।

फिर लाना अपनी पसंद की वो लड़की
जिसके घर वाले खुद तुम्हें अपना दामाद बनाएंगे
और तुम्हे अपना दामाद बनाकर
 अपनी पसंद पर इतराएंगे।

तो बस अपने मा_पापा की इतनी सी इच्छा पूरी कर दो,
उनके लिए ना सोचकर तो ना सही पर खुद के बारे में
ही सोचकर चलो अपना भविष्य तुम आज खुद ही लिख दो
😌😌😌😌

©Thodi kdwi per sachi bat तुम भविष्य के कलेक्टर ना तो ना सही
तुम भविष्य के वो सब हो जो तुम्हें होना चाहिए।
#dontwastetime #dont_hurt_your_parents #recognize_yourself #thodikdwiparsachibat 
#sachibat #kdwibat

#steps