बडी तेज़ी से खबर फैली मेरे गुमनाम होने की, अनजान से हो गए है खुद की महफ़िल में जिन महफ़िलो की शान हुआ करते थे. कहा किसी को भी नही हमने जाने को....... लोग हवा से ख़बर लेके दूर चलें गए। हमने तो सिर्फ खुद से खुद को दूर किया था। ✒️आनंद ठाकुर @theuntouchedvoice #nojotshayari #nojotopoetry #writer #nojotowriters #Life #Life_experience #dawn