कैसे कहूं कि जगत है मिथ्या, दुनियां में एक हकीकत है। वो जो आज कल दूर है मुझसे, जिंदगी में मेरी वो ही तो सरीकत है। बहुत कुछ झुठलाया है गुमान में, अहसास ए गुनाह ही तो उस शख्स की तरीक़त है। छोड़ दिये जिस पल हमने बस अहम के रास्ते, बस उसी पल से ही तो मिलती हैं राह नई होती बरीक़त है। #haqikat #sariat #barikat #tarikat #jindgi #nojotohindi #nojotoshayri #nojotoashq #nojotolove #nojotomajburiyan #nojotoshikayat #nojotoall #nojotoclub