कोहरे की चादर में लिपटे आसमान धुंध में धुंधलाता शरद सा सूरज भी सिमट गया है आसमान की राजाई में है। ये दिसंबर का महीना आते है महादेव, सफ़ेद बर्फ़ में मोती जैसे चमकते है ।ये दिसंबर महिनो का राजा है, जब आता शान से जाता तो, बाराती बन कर, लोग खुशी से दोनो हाथो से बाय बाय करते हैं फिर तुम न लाना इतनी ठंड.. येे दिसंबर का महीना, होता भी नहीं इंतजार सबको घड़ियो को देखते हैं पल पल हर पल कब जाएगा और भेजे गा अपने नवे साथी जनवरी को जो लोगो को जान से भी प्यारी है। ©Shubhanshi gupta #december #thand #srd #madaev #aasman #31dec #navvarsh #MerryChristmas