Soldier quotes in Hindi वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता हूँ, मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती है। कदम जहाँ ये रखें ,वो भूमि सावन हो जाती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये, करते दिलों पर राज है। इस धरा के हर बच्चे में, वीर भगत ,शेखर और अशफाक है। छोड़ फ़िक्र अपनो की, देश की खातिर ये कुर्बान हो जाते हैं। सबसे बढ़कर देशप्रेम, सीख यही सिखाते हैं। तिरंगा भी बन इनका लिवाज , करता अभिमान है। इनके ही होने से तो,इस तिरंगे का सम्मान है। हर विपदा में ये बनते है अल्लाह और भगवान इनके ही होने से बरकरार है, हमारे चेहरों की मुस्कान। हर वर्ग समाज में होते है, ऐसे ही कई वीर, विपदाओं में जो खोते नहीं है,अपना धीर, इन्ही वीरों के बलिदानों की,याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता हूँ, देशभक्ति के लिए उम्र मात्र एक अंक है, वीर तात्या टोपे और खुदी राम बोस का उदाहरण जीवंत है। दुश्मन ने हमको जब जब समझा कमजोर, फहरा तिरंगा शत्रु की धरती पर, कैप्टन विक्रम ने सिखाया," ये दिल मांगे मोर" मौत जब लोरी सुना वीरो को सुला देती है। माँ धरती उनको अपने आँचल से लगा लेती है। देश के लिए भक्ति ही, फक्र से जीना सिखाती है। दियासलाई खुद बुझकर, जमाने को रोशन कर जाती है। यादों में इन वीरों के, आज भी गाँवो में मेले लगते है, कहानियाँ इनकी वीरता की ,बच्चे और बुजुर्ग पढते है। मैय्यत में इनकी, दुश्मन के भी आँसुं बह जाते है। देशभक्ति का पहनकर चोला, ये वीर अमर हो जाते है इन्ही वीर भारतीयों की याद मैं तुम्हे दिलाता हूँ। शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता .. #जलज कुमार वीरों के बलिदानों की याद मैं तुम्हें दिलाता हूँ, शहीद हुए जो भारत माँ की सेवा में, गाथा उनकी सुनाता हूँ, मौत भी पाकर जिनको, पावन हो जाती है। कदम जहाँ ये रखें ,वो भूमि सावन हो जाती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक ये, करते दिलों पर राज है। इस धरा के हर बच्चे में, वीर भगत ,शेखर और अशफाक है। छोड़ फ़िक्र अपनो की, देश की खातिर ये कुर्बान हो जाते हैं।