Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस अजब सी दुनियाँ में गज़ब के किरदार रहते हैं कु

इस अजब सी दुनियाँ में
गज़ब के किरदार रहते हैं 

कुछ बेरोजगार तो कुछ 
हक मारकर उनका खाने वाले रहते हैं

इस अजब सी दुनियाँ में सब चलता है
सड़कों पे सोने वाला ठंड में ठिठुर कर 
मर जाता है

और किसी के पास इतना है की 
वो सोचता है आज इस घर में रहूँ या
उस घर में चलूँ

इस अजब सी दुनियाँ के भी रंग निराले हैं
रौशनी से डरते हैं और रातों में बेनकाब होकर
सड़कों पे खुलेआम घूमते हैं

इस अजब दुनियाँ के किस्से भी गज़ब होते हैं
लोग जुबां से प्यार बरसा देते हैं इतना 

की सामने वाला खुद कत्ल होने को तैयार है
हो जाता

अजब गजब खेल चलता है यहाँ
कोई मरता है भूखा तो कोई फेक देता है इतना
की पेट भर जाए उससे जाने कितनों का

अजब ही पैतरे आजमाते हैं लोग यहाँ
जिसे कुछ नहीं आता वो अफसर बन बैठता है
जो पढा लिखा है वो बेरोजगार घूम रहा है

तभी तो है ये अजब गजब दुनियाँ

©Ankur Mishra #अजब_गज़ब_दुनियाँ

#worldpostday
इस अजब सी दुनियाँ में
गज़ब के किरदार रहते हैं 

कुछ बेरोजगार तो कुछ 
हक मारकर उनका खाने वाले रहते हैं

इस अजब सी दुनियाँ में सब चलता है
सड़कों पे सोने वाला ठंड में ठिठुर कर 
मर जाता है

और किसी के पास इतना है की 
वो सोचता है आज इस घर में रहूँ या
उस घर में चलूँ

इस अजब सी दुनियाँ के भी रंग निराले हैं
रौशनी से डरते हैं और रातों में बेनकाब होकर
सड़कों पे खुलेआम घूमते हैं

इस अजब दुनियाँ के किस्से भी गज़ब होते हैं
लोग जुबां से प्यार बरसा देते हैं इतना 

की सामने वाला खुद कत्ल होने को तैयार है
हो जाता

अजब गजब खेल चलता है यहाँ
कोई मरता है भूखा तो कोई फेक देता है इतना
की पेट भर जाए उससे जाने कितनों का

अजब ही पैतरे आजमाते हैं लोग यहाँ
जिसे कुछ नहीं आता वो अफसर बन बैठता है
जो पढा लिखा है वो बेरोजगार घूम रहा है

तभी तो है ये अजब गजब दुनियाँ

©Ankur Mishra #अजब_गज़ब_दुनियाँ

#worldpostday
ankurmishra4465

Ankur Mishra

New Creator