बुरा वक़्त जो बीत गया उससे अच्छा कुछ भी नहीं, अच्छा वक़्त जो बीत गया थोड़ा बुरा लगे वह भी सही, पर जो अब है इस पल है उससे ना इतनी फरियाद करो, इंसान हो तो गिले-शिकवे तो बाद में करने ही है, पर अभी संग उसके थोड़ी बात करो बयां अपने जज़्बात करो, मिले बहती हवा तो उसमें अपनी सांस भरो, रूबरू हो जब बारिश से तो उसे अपनी बातों से भीगा कर अपनी बाहं में भरो, और धूप कहे जीतनी उतनी तुम्हारी छांव दो, क्योंकि यह सब इस पल ही है अगले पल तो वैसे भी जैसे तुम भी नहीं वही, और वो भी वहीं नहीं, बस बीता कुछ वक़्त कहीं। 🧡🖤🖤🧡 #time #lovethemoments #present #life #lovelifetothefullest #loveyourself #hindipoems #grishmapoems