बहुत कुछ सँवार जाता है तेरे अने के बाद बहुत कुछ बिखर जाता है तेरे जाने के बाद वो समन्दर की लहरें वो रेत के महल बहुत कुछ बह जाता है साहिल से टकराने के बाद वो बारिश के मोती वो तारो की ख्वाहिश बहुत कुछ बीछड़ जाता है ख्वाब टुट जाने के बाद वो परछाइयों से तकराना वो सायों का लहराना बहुत कुछ मीट जाता है अंधारा छाने के बाद (2003-2005) #ख्वाब #lamhein #yourquote Your quote Baba YourQuoet Didi #ks_kavita