Nojoto: Largest Storytelling Platform

=============== *❤️अमर प्रीत❤️* ===============

===============
*❤️अमर प्रीत❤️*
=============== 

वो प्रेम की अनुभूति, विश्वास की वो ज्योति।
जिनकी अमर है प्रीत, ये हैं वो साचे मनमीत।। 

गोकुल से लेकर बरसाना तक, गूँजते हैं जिनके रास-गीत।
जहाँ की हवाओं में है घुली हुई, मनमोहन की बंशी की संगीत।। 

एक-दूजे के बिना जिनका अस्तित्व अधूरा है।
मिलने से जिनके हो जाता हर काम पूरा है।। 

जुड़े हुए सदा से ही, जिनके हृदय के तार हैं।
अमर-प्रेम की परिभाषा, जिनकी ज़िन्दगी का सार है।। 

राधाकृष्ण की तो सर्वदा, एक-दूजे से ही पहचान है।
तभी तो सच्चे प्रेमियों में, इनका सर्वोच्च स्थान है।।

©Muskan Satyam 
  #Radhekrishna #immortallove #Amarprem