गरीब तो पहले से ही बहुत गरीब थे इस कोरोना महामारी ने आकर गरीबी में आटा गीला कर दिया, पहले सो लेते थे चैन से एक रोटी खाकर भी इस महामारी ने रोटी रोटी को मोहताज कर दिया। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_275 👉 आटा गीला करना मुहावरे का अर्थ ---- घाटा खाना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।