Nojoto: Largest Storytelling Platform

जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं इस ह

जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
इस हेल्लो और हाय के ज़माने में भी 
मैं नमस्ते में विश्वास रखता हूं,
हां मैं आज भी पुराने खयालात रखता हूं
इस 4G के तेज़ी भरे ज़माने में 
मैं आज भी हस्तलिखित पत्रों में भाव रखता हूं
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
आज के इन अतरंगी व्यंजनों के ज़माने में भी मैं
रोटी - सब्जी की मांग रखता हूं,
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
कभी मॉल कभी नाइट क्लब जाने के ज़माने में भी
मैं नैसर्गिक सौंदर्य की लालसा रखता हूं
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
मैंने अपने आप को इस आधुनिक माहौल में ढाला है
मैं आधुनिकता का पूरा प्रयोग करता हूं फिर भी
मन के भीतर मैं आज भी पुराने खयालात रखता हूं।
 कुछ खयाल कभी नहीं बदलते
#yqbaba #quotes #yqhindi #hindipoetry #thoughts #sachinsidhra #echoclublpu
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
इस हेल्लो और हाय के ज़माने में भी 
मैं नमस्ते में विश्वास रखता हूं,
हां मैं आज भी पुराने खयालात रखता हूं
इस 4G के तेज़ी भरे ज़माने में 
मैं आज भी हस्तलिखित पत्रों में भाव रखता हूं
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
आज के इन अतरंगी व्यंजनों के ज़माने में भी मैं
रोटी - सब्जी की मांग रखता हूं,
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
कभी मॉल कभी नाइट क्लब जाने के ज़माने में भी
मैं नैसर्गिक सौंदर्य की लालसा रखता हूं
जी हां मैं आज भी थोड़े पुराने खयालात रखता हूं
मैंने अपने आप को इस आधुनिक माहौल में ढाला है
मैं आधुनिकता का पूरा प्रयोग करता हूं फिर भी
मन के भीतर मैं आज भी पुराने खयालात रखता हूं।
 कुछ खयाल कभी नहीं बदलते
#yqbaba #quotes #yqhindi #hindipoetry #thoughts #sachinsidhra #echoclublpu