*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“18/3/2021”*🖋️ 📘✨*“गुरुवार”*✨📙 कई बार ऐसा होता है लोग हमारे “सत्य” को “अस्वीकार” करते है और “लोगों के झूठ” को “स्वीकार” कर लेते है, बड़ा “दुःख” होता है और कभी कभी तो “क्रोध” भी आता है इसका कारण है इस “सत्य” का “मूल्य” कई अधिक है इतना अधिक है कि बड़े से बड़ा “धनी” भी इसका “मूल्य” नहीं चुका पाता, और यदि बात की जाए “झूठ” की तो इसका मूल्य बहुत “छोटा” है बड़ी “सरलता” से ये झूठ “बिक” जाता है जीवन में “सत्य” केवल उन्हीं “लोगों” के पास आएगा जो “सत्य” को “खोजना” चाहते है अन्यथा अधिकतर लोग “झूठ” में ही खुश है... ✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* ©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📝 🖊️*“18/3/2021”*🖋️ 📘✨ *“गुरुवार”*✨📙 #“सत्य” #“अस्वीकार”