ऐसी अंधेरी रात में, आज भी तेरा एहसास महसूस-सा होता है| जानता हूँ कुछ नहीं है वहाँ, पर फिर भी यू हवा में हाथ मार देता हूँ| उम्मीद है, आज भी तू कहीं मेरे लिए दुआ करती होगी, पर यकीन यह है कि दुआ सिर्फ तेरे फायदे वाली होती होगी|| #yqdidi #yqdidiquotes #yqbaba #longnights #अंधेरी_रातें #yqbaba