यहाँ लोग मशरूफ इतने हो गए हैं, कि हम पहल न करे.. तो आगे से भी कोई कुछ नहीं कहता.. कितना अजीब सा हो जाता है सब, जाना हुआ चेहरा एक बार फिर से अंजान बन जाता है.. खूब कहा है वक्त के साथ सब बदल जाता है, और इसमें कहने में कोई गलत नही कि मौसम के साथ लोग भी बदल जाते हैं!! - merikhamoshkalam -snehbiruli #merikhamoshkalam #khamoshawaaz #merizubaani #itfeelsgoodwheniwrite #iwritewhatifeel #girlswritingpoetry