Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे करीब- बेनामी कई-कई रिश्तों की गुमनाम मौतों प

तेरे करीब-
बेनामी कई-कई रिश्तों की गुमनाम मौतों पर
मातमी सन्नाटों के बरक़्श
दफ्न कर दी गई लाशों की
उठकर टहलती  खौफ़नाक सदाएँ
मेरे दिमागी ख़ालीपन में जब्त सन्नाटे को
यक़सां भर-भर जाती हैं 
और...
तुम्हारे कान के परदे
फट पड़ते हो जैसे
इन्हीं सन्नाटों की गूँजों से....!!

@manas_pratyay

©river_of_thoughts #सन्नाटे
तेरे करीब-
बेनामी कई-कई रिश्तों की गुमनाम मौतों पर
मातमी सन्नाटों के बरक़्श
दफ्न कर दी गई लाशों की
उठकर टहलती  खौफ़नाक सदाएँ
मेरे दिमागी ख़ालीपन में जब्त सन्नाटे को
यक़सां भर-भर जाती हैं 
और...
तुम्हारे कान के परदे
फट पड़ते हो जैसे
इन्हीं सन्नाटों की गूँजों से....!!

@manas_pratyay

©river_of_thoughts #सन्नाटे